28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

झारखंड अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में खूंटी की टीम जीती

गढ़वा। गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में स्थानीय रामा साहू उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित झारखंड अन्तर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच खूंटी ने जामताड़ा को 2-1 से जीता। एक अन्य मैच में दुमका की टीम को नहीं पहुंचने पर लातेहार की टीम को वॉक ओवर दिया गया।

दूसरा मैच खूंटी एवं जामताड़ा के बीच खेला गया। इसका उद्घटान ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के प्रथम हाफ में खूंटी के टीम ने जामताड़ा की तरफ दो गोल किया जबकि दूसरे हाफ में जामताड़ा की टीम ने खूंटी की टीम को एक गोल किया। इस तरह खूंटी की टीम ने 2-1 से विजय रही। मैन ऑफ द मैच खूंटी की टीम के सुमेन नाग को दिया गया।

मैच को देखने के लिये काफी भीड़ रही। खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मौके पर सुशील तिवारी, राजेश पांडेय, जगन्नाथ राम, सुरजीत पांडेय, शमशाद आलम, विजय सिंह, राजेश कुमार चंद्रवंशी, किशोर कुणाल, चंद्र बहादुर सिंह ,लक्ष्मण राम, रमाशंकर सिंह, अजय कांत, शिवकुमार सहित कई लोगों उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles