Sunday, November 16, 2025
Home झारखंडअन्य झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में खूंटी जिला का जलवा

झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में खूंटी जिला का जलवा

by Khel Dhaba
0 comment

दुमका। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में दुमका जिला के कन्वेंशन सेंटर में चल रही सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप के दूसरे कुमिते की प्रतियोगिता कराई गई।
इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल के साथ पहले स्थान पर खूंटी जिला रहा। द्वितीय स्थान पर रामगढ़ एवं तृतीय स्थान पर राँची जिला रहा।
वहीं बालिका वर्ग टीम काता सब जूनियर एवं जूनियर में रामगढ़ प्रथम रहा। बालक टीम काता सब जूनियर एवं जूनियर में खूंटी प्रथम स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के संचालन में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष हांशी मानस सिन्हा, सचिव अमित कुमार चौधारी, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, एशियन कराटे जज हेजाज़ अकसद, राष्ट्रीय कराटे रेफरी,जज नरेंद्र सिन्हा, शशी पांडे, रंजीत मेहता,संजय सोनकर, संजय मिश्रा, पंकज कुमार,मदन लाल, सेख मोहम्मद नसीमुद्दीन, श्रावण साहु, विमल पाल, शादाब खान एवम् इनके अलावा अन्य 15 कराटे जजों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयु एवं वजन के अनुसार विभिन्न वर्गों में बाटा गया था।

आज के कुमिते (फाईट) प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार है।

गोल्ड मेडल : आर्यन प्रमाणिक,संजीव सांगा , समीर भेंगरा, अंकित यादव ,सार्थक पाण्डे , रूना कुमारी, प्रीसा पंकज, रक्षा रानी, इडविन तोपनो ,प्रियंका करोवा, चंदन नाग, सुखराम नाग, सलोनी कुमारी, आरिफा नाज, अनुष्का कुमारी, अदर्स वरुण , सिद्धार्थ कुमार , अभिषेक सुरीन, अंश कुमार, पलक साहु, स्नेहा बारिया , प्रियांशी खांड, आदित्या सिन्हा

सिल्वर मेडल : निहित कुमार , रवि महतो, अमुस , प्रिंस कुमार , राज मुंडा , सोमी मुंडा , इसिका मेहता,नेहा प्रधान, हसन अहमद,किरण उरांव , हर्षित सोय,ईशान कुमार, माधुरी , बंदना, नूतन पूर्ति,देव भुवानिया ,अमन , विवेक धान, अर्णव प्रधान ,प्रेरणा , आयुषी मिश्रा, रूबी कुमारी, क्रिश भारती

ब्राउंज मेडल: आयुष सरदार , दिव्यांश , पियूष कुमार, सौरभ महतो, सोसन बोदरा , शान्ति टोपनो , चांदनी कुमारी, स्नेहा सिंह, आर्या प्रागति, मौलिक गुप्ता, सोनी बारला ,सोनू माहतो,
सत्यम पंडित,बिट्टू मुंडा ,रेणुका समद, अर्चना कुजूर , अयाना कुजूर, प्रभास मेहता,समर सिंह , अंकित कुमार , सुशील नाग, रोशनी गोरिया , प्रिया कुमारी,सुमन टोपनो, सुशांत कुमार सिंह।

गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर एवं कियो द्वारा बनाए गए नियम के अंतर्गत अहर्ता रखने वाले प्लेयर देहरादून में 21 से 24 सितम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights