रांची, 30 अक्टूबर। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में भव्य शुभारंभ हुआ। इस चार दिवसीय आयोजन का उद्घाटन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक श्री शशि रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि शशि रंजन ने कहा, “विभाग का निरंतर प्रयास है कि राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सशक्त मंच मिले। खेल अब केवल शौक नहीं, बल्कि करियर का मजबूत विकल्प बन चुका है।”
विशिष्ट अतिथि श्री शेखर जमुआर, निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, ने कहा, “पहले खेल को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन अब समय बदल गया है। आज खेल से नाम, सम्मान और बेहतर करियर — सब संभव है।”
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने कहा, “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य का प्रतीक है। एथलेटिक्स इन सभी का मजबूत आधार है।”
कार्यक्रम में शिवेंद्र नाथ दुबे (कोषाध्यक्ष, झारखंड ओलंपिक संघ), नवीन कुमार झा (मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, JSSPS), चंद्रदेव सिंह (अध्यक्ष, झारखंड एथलेटिक्स संघ), शिवकुमार पांडे, अनवर हुसैन, गिरीश मिश्रा, पुष्पा हस्सा में, और प्रभाकर वर्मा जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार (NIS प्रशिक्षक) ने किया, जबकि उद्घाटन अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके (रांची) की छात्राओं ने मनमोहक बैंड प्रस्तुति दी।
पहले दिन के प्रमुख परिणाम
-
अंडर-19 बालिका 800 मीटर: नेहा कुमारी (हजारीबाग) प्रथम, किरांती कुमारी (JSSPS) द्वितीय, जैकलिन (बोकारो) तृतीय
-
अंडर-19 बालक 800 मीटर: आकाशदीप किंडो (गुमला) प्रथम, अमित कुमार महतो (JSSPS) द्वितीय, सुखराम एक्का (रांची) तृतीय
-
अंडर-17 बालिका 800 मीटर: अनुपा उरांव (लातेहार) प्रथम, तनीषा कुमारी (JSSPS) द्वितीय, किरण कुमारी (धनबाद) तृतीय
-
अंडर-14 शॉट पुट बालिका: कांति कुमारी (हजारीबाग) प्रथम, सुगंती उरांव (चतरा) द्वितीय, संजीता कुमारी (लातेहार) तृतीय
-
अंडर-14 हाई जंप बालिका: आरती रानी कुजूर (लातेहार) प्रथम, प्रभा बांगरा (खूंटी) द्वितीय, पूनम असुर (लोहरदगा) तृतीय
खिलाड़ियों का जोश देखने लायक
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 2500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें अधिकांश प्रतिभागी ग्रामीण सरकारी विद्यालयों से हैं। खिलाड़ियों का जोश, उत्साह और अनुशासन इस आयोजन की सफलता का प्रतीक बना हुआ है।