मधेपुरा, 14 नवंबर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला, संस्कृति, युवा विभाग द्वारा बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में स्वीकृत खेलो इंडिया स्मॉल लेवल सेंटर (खेल विधा-कबड्डी) का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित,नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर किया गया। इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्राप्त मोमेंटो एवं पौधा देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।
जिला पदाधिकारी श्री मीणा द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि मधेपुरा जिला में कबड्डी खेल विधा में असीम प्रतिभा को देखते हुए सरकार ने इस स्मॉल लेवल सेंटर की स्वीकृति दी है और जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का एक बेहतर मौका दिया है, जो जिला के लिए गौरव का विषय है। साथ ही खिलाड़ियों से अपील किया कि वे नियमित रूप से प्रशिक्षण केंद्र में आए और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मधेपुरा जिले का नाम रौशन करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि मधेपुरा में कबड्डी की एक अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मधेपुरा जिले में व्याप्त प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों की प्रतिभा को और निखारने के लिए किया गया है।
इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, मधेपुरा श्रीमती निकिता द्वारा बताया गया कि बी. पी. मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के तहत कबड्डी खेल विधा का शुभारंभ आज किया जा रहा है।
खेलो इंडिया स्मॉल लेवल सेंटर एक गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र है, जिसमें दिनांक 09 नवंबर 2023 को आयोजित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 30 खिलाड़ियों (बालक/बालिका) का चयन किया गया जिसे खेलो इंडिया के प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि मधेपुरा जिले के खिलाड़ी राज्य, राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के तहत कबड्डी का प्रशिक्षण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त खेलो इंडिया के कोच राज कुमार साहनी द्वारा दिया जाएगा। इस सेंटर में प्रशिक्षण की अवधि सप्ताह में 6 दिन सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव सह शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने कहा कि कबड्डी के क्षेत्र में मधेपुरा के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है और कई खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया में प्रतिनिधित्व किया है।
मधेपुरा में स्मॉल सेंटर की स्थापना से मधेपुरा के कबड्डी खेल के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर परीक्ष्यमान ग्रामीण विकास पदाधिकारी मो० कामरान, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर(कबड्डी) के प्रशिक्षक श्री राज कुमार साहनी, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक,निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष सह मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष किशोर कुमार, संयुक्त सचिव रितेश रंजन,गौरी कुमार कार्यालय लिपिक विनय कुमार सिंह,कार्यपालक सहायक रत्नेश कुमार,बंटी कुमार,संतोष कुमार,रुपेश कुमार एवं प्रशिक्षुओं के अभिभावकगण उपस्थित थे।