पटना, 24 अप्रैल 2024 :- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एथलेटिक्स, भारोत्तोलन और कुश्ती के खिलाड़ियों के लिए 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रतिभा खोज का ट्रायल कंकडबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया गया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी अप्रत्याशित रही। इतने कम समय की सूचना पर इतने ज्यादा खिलाड़ियों का ट्रायल के लिए भाग लेने आ जाना यह साबित करता है कि बिहार में खेल एक आंदोलन का रूप लेने लगा है। सिर्फ एथलेटिक्स में ही 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 100 खिलाड़ियों का चयन हुआ।

भारोत्तोलन और कुश्ती के खिलाड़ियों को मिला कर कुल 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस प्रतिभा खोज ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया। इनमें से ही 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को चुना गया। चुने गए इन खिलाड़ियों के बीच से एथलेटिक्स, भारोत्तोलन और कुश्ती हर विधा के लिए 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन जल्द खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रुप में प्रशिक्षित करने के लिए चुना जाएगा। ऐसी चयन प्रक्रिया और बेहतर प्रशिक्षण से बिहार के खिलाडियों का स्तर निश्चित रुप से ऊंचा उठेगा जिससे उनके प्रदर्शन में काफ़ी सुधार आएगा।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज ने बताया कि हर विधा के खिलाड़ियों का चयन बहुत बारीकी के साथ देश के प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों और अधिकारियों द्वारा किया गया । एथलेटिक्स में जहां प्रशिक्षक और चयनकर्ता के रूप में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डॉक्टर वजीर सिंह, खेलो इंडिया अगरतला के मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रमोद यादव, स्थानीय प्रशिक्षक हारुन अंसारी, शक्ति सिंह,आशुतोष कुमार और एस के हुसैन शामिल रहे वहीं कुश्ती के खिलाड़ियों का चयन द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षक श्री महासिंह देव ,खेलो इंडिया पटना केंद्र के प्रशिक्षक मंजीत सिंह और कुश्ती संघ के सचिव श्री विनय सिंह की देख रेख में हुआ।
भारोत्तोलन के खिलाड़ियों का चयन द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित देश की प्रतिष्ठित भारोत्तोलक हंसा शर्मा जी की देख रेख में हुआ। बिहार मे खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।