धनबाद, 24 जुलाई। महिला खिलाड़ियों में खेलों के प्रचार के उद्देश्य से पूरे देश में आयोजित किये जा रही अस्मिता सिटी लीग Khelo India Asmita Wushu League 2025 के तहत वुशू का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन धनबाद के क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल गोविंदपुर में होगा। युवा मामले एवं खेल विभाग भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा इस लीग का आयोजन देश के कई शहरों में किया जा रहा है। प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगी। इसमें 26 को रजिस्ट्रेशन और 27 जुलाई को प्रतियोगिता होगी। जमशेदपुर में यह प्रतियोगिता अगस्त माह मे होगी और इसके पूर्व राँची में इस लीग का आयोजन किया जा चुका है
प्रतियोगिता में धनबाद के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के सभी वर्ग के महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। इसकी जानकारी देते हुये झारखंड वुशू एसोसिएशन के चेयरमैन चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिता की तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं और इसके लिए तकनीकी टीम का गठन कर लिया गया है।