खगड़िया। खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ एक दिसंबर से किया जायेगा। पहले डिवीजन ए के मैच शुरू होंगे। उसके बाद डिवीजन बी के। डिवीजन ए में 10 टीमें और डिवीजन बी में दस टीमें हैं। टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। संघ के सचिव सदानंद सिंह ने टाईशिस्ट जारी कर दी है।