कैमूर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में कैमूर क्रिकेट क्लब ने केवाईसीसी को पांच विकेट से हराया।
टॉस जीत कर केसीसी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला सही भी साबित हुआ। केवाईसीसी 27.1 ओवर में 114 रनों पर ही सिमट गई। उत्सव ने एकल संघर्ष करते हुए 40 रन बनाये। चंदन ने 19 रन का योगदान दिया। मयंक ने 3 और अंकित ने 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर क्रिकेट क्लब ने 29.1 ओवर में मयंक के 32 रन और कप्तान रवि के 30 रनों की बदौलत 5 विकेट से मैच जीत लिया। आर्यन ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े।
मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी मयंक राज को (32 रन और 3 विकेट) हरफनमौला प्रदर्शन के लिए संघ के जिला संयोजक अजय कुमार सिंह द्वारा दिया गया। इस दौरान मैदान में सैकड़ों दर्शक खेल का आनंद उठाते नजर आए। कल का मैच जूनियर विनर सी सी,मोहनियां तथा चिल्ड्रंस एकेडमी केयर जोन सी सी के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेला जाएगा।