कटिहार, 29 जनवरी। कटिहार जिला क्रिकेट संघ और फ्रेंड्स क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में लड़कियों में क्रिकेट के बढ़ावा के लिए आज शहर के राजेंद्र स्टेडियम ने बिहार ब्लू और बिहार रेड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एक आमंत्रण मैच का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला के मुख्य कोच मनीष सिंह और फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के सचिव संजीव सिंह ने किया।
दोनो ही टीमें राज्य स्तर खिलाड़ियों से सुसज्जित थी। इस मैच का टॉस बिहार रेड की कप्तान भाग्यश्री ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच निर्धारित 20 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करती हुई बिहार रेड की टीम ने विशालाक्षी के 43 गेंदों पर 40 रन और कृति कुमारी के 28 गेंदों पर 20 रन की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर116 रन बनाए। बिहार ब्लू की ओर से करते हुए छोटी कुमारी ने 3 विकेट और निवेदिता भारती ने 2 विकेट लिए।
जवाब में उतरी बिहार रेड की टीम ने हर्षिता भारद्वाज के नाबाद 35 गेंदों पर 44 और सोनी ठाकुर 40 गेंदों पर 37 रन की बढ़िया पारी की बदौलत बिहार ब्लू को 6 विकेट से हरा कर इस आमंत्रण कप का खिताब अपने नाम किया। बिहार ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए सागरिका कुमारी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए और आंचल कुमारी ने 1 विकेट हासिल किया।
मैच में अंपायर की भूमिका दीपक जायसवाल और गौतम ठाकुर ने निभाई जबकि स्कोरर थे राज आर्यन यादव और प्रियांशु।
मैच समाप्ति के बाद फ्रेंड्स अकादमी के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद अरुण यादव सचिव संजीव सिंह और कोच बदरे खान ने खिलाड़ियों को ट्राफी दे कर सम्मानित किया