गोपालगंज, 30 नवंबर। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग Gopalganj District Cricket League में कटैया क्रिकेट क्लब और देव क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। मीरगंज में खेले गए मैच में कटैया क्रिकेट क्लब ने वारियर क्रिकेट क्लब को 93 रन जबकि देव क्रिकेट क्लब ने सीएजी क्रिकेट क्लब को 21 रन से हराया।
मीरगंज में खेले गए मैच में टॉस कटैया क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए रेहान अख्तर के 58 रन की मदद से 276 रन सभी विकेट खोकर 35 ओवर में बनाये। जवाब में वारियर क्रिकेट क्लब की टीम 28.1 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद एजाज रजवी (42 रन और तीन विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मिंज स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएजी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। देव क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये। जवाब में सीएजी क्रिकेट क्लब की टीम 28.5 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रशांत श्रीवास्तव (43 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
कटैया क्रिकेट क्लब : 35 ओवर में 276 रन पर ऑल आउट आयुष श्रीवास्तव 26,मंजीत कुमार राम 14,दिव्य प्रकाश 25 रन, रेहान अख्तर 58,रेयाज आलम 14, मोहम्मद एजाज रजवी नाबाद 42, विजय बहादुर कुमार 24, शौकत हुसैन 12,अतिरिक्त 45, विकास गौरव 1/24, रितिक राज 1/41, आतिफ राजा 4/44,राहुल पंडित 2/38,आदित्य सिंह 1/24
वारियर क्रिकेट क्लब : 28.1 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट विशाल कुमार यादव 38, रिषभ कुमार श्रीवास्तव 20,राज 16, मोहम्मद समीर 24, रोहित यादव 10, राहुल पंडित नाबाद 16, अतिरिक्त 29, अमरेश कुमार 2/44, रोहन सोनी 1/24, मोहम्मद एजाज रिजवी 3/22, रेहान अख्तर 1/30, रेयाज आलम 2/25
मिंज स्टेडियम
देव क्रिकेट क्लब : 21.5 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट सूरज प्रकाश 40,अनुभव श्रीवास्तव 19, प्रशांत श्रीवास्तव 43,अमजद अली 11, अतिरिक्त 16,सूरज शर्मा 2/25,प्रवीण किशोर 1/46,रंजीत 1/27,खालिद हसन 3/26, आदित्य कुमार पांडेय 3/38
सीएजी क्रिकेट क्लब : 28.5 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट, दीपू 48,शिवम कुमार 26,सुजय शर्मा 14, अतिरिक्त 22, अमजद अली 2/38, शाश्वत गिरि 3/26,प्रशांत श्रीवास्तव 2/29,राहुल राज गिरि 3/25


