रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार (15 सितंबर, 2020) से जेएससीए इंटरेशनल स्टेडियम में शुरू हुए कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला रांची राइड्सर बनाम सिंहभूम स्ट्राइकर्स के बीच खेला जायेगा। यह मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 1.30 बजे से जमशेदपुर जगलर्स बनाम दुमका डेयरडेविल्स के बीच खेला जायेगा।
मैचों का संचालन आईसीसी रुल के अनुसार होगा और इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जारी सारे गाइडलाइन का अक्षरश: पालन किया जायेगा।
जेएससीए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मजा दर्शक अपने घर बैठे ले सकेंगे। कोरोना वायरस के कारण स्टेडियम में दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं है। दर्शकों को घर बैठे लाइव मैच देखने के लिए FANCOD APP डाउनलोड करना होगा। इसी ऐप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमी झारखंड T-20 टूर्नामेंट के सभी मैचों का आनंद लें सकेंगे। मैच के आयोजन की खास बात यह है कि यहां कोई फ्रेंचाइजी नहीं है,न ही कोई टीम मालिक। झारखंड के रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही मैच खेलेंगे। टूर्नामेंट के लिए कोई इनामी राशि नहीं है। 15 सितंबर से 02अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए जेएससीए ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष नियम बनाए हैं।
खिलाड़ियों और मैच आयोजन से जुड़े सभी लोगों के लिए स्टेडियम में प्रवेश के लिए विशेष सुरक्षा मापदंड तय किए गए हैं। प्रवेश के पूर्व सभी का टेम्परेचर जांच किया जाएगा, इसके बाद सेनिटाइजर टनल से गुजरना होगा फिर स्टेडियम में तैनात मेडिकल टीम को अपना कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट सौंपना होगा। रिपोर्ट जांच के बाद खिलाड़ियों को कोविड सुरक्षा कीट दिया जाएगा। मैच की समय सारिणी और प्रेक्टिस शेड्यूल तय कर दिया गया है।