पटना , 24 अगस्त। ऑल बिहार सेशिनकाई शितो-र्यू कराटे-डो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23 वां ओपन बिहार इंटर स्कूल एवं सीनियर स्टेट कराटे चैम्पियनशिप 2025, चैंपियंस कप लीग का सफल आयोजन रविवार को डॉ. डी.वाई. पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, अनीसाबाद में किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ऋतुराज सिंह और प्राचार्या विभा कुमारी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार भर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
हाल ही में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित 14वीं साइलेंट नाइट कराटे कप 2025 में हेमंत कुमार, श्रेयस दुबे और अहम श्रीवास्तव ने जीत दर्ज कर बिहार का गौरव बढ़ाया था। इस अवसर पर तीनों अंतरराष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को ₹2100/- का चेक ऑल बिहार सेशिनकाई शितो-र्यू कराटे-डो एसोसिएशन द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। उनकी उपलब्धि ने इस प्रतियोगिता में शामिल युवा खिलाड़ियों को विशेष प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें गौतम कुमार (चीफ़ टेक्निकल डायरेक्टर), निशा पाल (जनरल सेक्रेटरी) और विक्रम पाल (ट्रेज़रर) शामिल थे।
वहीं, प्रतियोगिता संचालन में राजेश कुमार (इंस्ट्रक्टर), असलम अंसारी (इंस्ट्रक्टर), इंद्रजीत भारती (इंस्ट्रक्टर), राहुल कुमार (इंस्ट्रक्टर) और रौशन कुमार (इंस्ट्रक्टर) का विशेष योगदान रहा।
आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास करती हैं तथा उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं।