पटना। कमला स्पोट्र्स (Kamla Sports) ने बिहार की दो महिला क्रिकेटरों स्वर्णिमा चक्रवर्ती और अपूर्वा कुमारी को स्पांसर किया। इस स्पांसरशिप के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को वर्ष 2022-23 सत्र खेल की सामग्रियां कमला स्पोट्र्स की ओर दी जायेगी।
इस संबंध में पूर्व क्रिकेटर सह कमला स्पोट्र्स के एमडी दिलीप कुमार ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि अपने राज्य की महिला क्रिकेटरों को स्पांसर कर रहे हैं। आगे भी इसी तरह हमारी कंपनी द्वारा अन्य क्रिकेटरों को स्पांसर किया जायेगा। कमला स्पोट्र्स के तरफ सीनियर क्रिकेटर अशोक कुमार ने स्वर्णिमा चक्रवर्ती को किट प्रदान किया।