भभुआ, 9 मार्च। कमलाकर क्रिकेट क्लब ने इस सत्र का कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में कमलाकर क्रिकेट क्लब ने सनराइज क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से पराजित किया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कमलाकर सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज की टीम 33 ओवरों में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। रिषभ राज ने 40, उत्सव आनंद ने 38, अनुराग ने 37 और अनुभव व सुर्यांश ने 15-15 रन बनाए।
कमलाकर की ओर से विशाल दास व आदर्श सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 4 और 3 विकेट प्राप्त किए। वसीम अख्तर ने 2 और गुपिल राय ने 1 विकेट हासिल किए।
कमलाकर की टीम 177 रनों के सम्मान जनक लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और 26.3 ओवर में मात्र 1 विकेट गंवाकर 178 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कमलाकर क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 75, गुपिल राय ने नाबाद 55 और शशांक उपाध्याय ने 46 रन की पारी खेली।
सनराइज की ओर से गेंदबाजी में एकमात्र विकेट दानिश खान को प्राप्त हुआ। विशाल दास को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने प्रदान किया।
इसके अलावा प्लेयर ऑफ द लीग विकास पटेल को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गुपिल राय को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विकास पटेल को और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार पंकज यादव को प्रदान किया गया।
फाइनल के समापन समारोह में जिला संघ के सभी पदाधिकारी समेत क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मैच में अंपायरिंग आशिफ अहमद व अंशु आर्या तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।