भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कमलाकर क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 108 रन और साई भारती क्रिकेट क्लब ने कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब को 86 रनों से हराया।
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच मैच में कमलाकर के कप्तान शिवम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 35 ओवर में गुपिल राय के नाबाद 83, शशांक ने 73 और अंशुल के 24 रनों की मदद से 4 विकेट पर 197 रन बनाये।
रॉयल क्रिकेट क्लब के प्रियम ने 2, सत्यम व शिवम 1-1 विकेट चटकाये।
जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल की पूरी टीम लेग स्पिनर धनेश चौहान (5 विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर दानिश (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 91 रन पर आलआउट हो गई।
रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से अभिजीत ने 20 और शिवम ने 17 रन बनाये। धनेश चौहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी सिद्धार्थ ने प्रदान किया। मैच की अंपायरिंग भानू पटेल और सूर्यभान सिंह व स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया।
अमित सिंह जोगी स्टेडियम
पहले टॉस जीतकर कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साईं भारती क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाये। अविनाश ने 34 रन, पंकज यादव ने 53 रन और संतोष पासवान ने 50 रन बनाये।
कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब की ओर अंकित ने 3 विकेट, देवांश ,परदीप, प्रियांशु को दो-दो विकेट लिये।
जवाब में कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब की टीम 119 रनों पर सिमट गई। प्रदीप ने 50 रन, सौरव साहनी ने 11 रन रन बनाये। साईं भारती क्रिकेट क्लब की ओर से शाश्वत तिवारी ने 3, संतोष पासवान ने 3, पंकज सिंह ने 2 विकेट एवं संदीप साहनी ने 1 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द मैच भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के संतोष पासवान को श्यामसुंदर जायसवाल ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच के अंपायर इंद्रजीत वर्मा एवं आलोक कुमार थे। आन लाइन स्कोरिंग प्रियांशु और आफ लाइन स्कोरिंग हिमांशु गुप्ता ने की। इस मौके पर रिंकू, अमित सिंह जोगी, कैमूर जिला क्रिकेट संघ के संयोजक अजय सिंह और सैकड़ों दर्शक ग्राउंड पर उपस्थित रहे।