पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में रामबाबू राय जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज जीएसी ग्राउंड गर्दनीबाग, पटना में एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी, बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, स्थानीय पार्षद श्रीमती शारदा देवी एवं श्री शशि भूषण यादव शामिल हुए एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए।
आज का मैच कैमूर बनाम मुंगेर खेला गया जिसमें कैमूर की टीम ने मुंगेर की टीम को पेनाल्टी शूट में 3-2 से शिकस्त दी। इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने तय समय में बराबर गोल कर मैच को काफी रोमांचक बना दिया इसके बाद रेफरी द्वारा पेनाल्टी शूट से मैच का निर्णय निकाला गया, जिसमें कैमूर की टीम विजयी हुई। इस मैच में बेस्ट गोलकीपर की ट्रॉफी कैमूर टीम की बेबी कुमारी एवं बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी कैमूर टीम की खुशबू कुमारी एवं गुड़िया कुमारी को दिया गया।
उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर खिलाड़ियों के हित में विभिन्न खेलों का आयोजन करते रहती है जिससे बिहार के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान हो सके। साथ ही साथ सम्राट चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों के हित की लड़ाई में भाजपा सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी।
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि रामबाबू राय जी के स्मृति में आयोजित महिला फुटबॉल से महिला खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा और बिहार की अन्य बेटियां भी खेल के प्रति जागरूक होंगी। इस प्रकार के आयोजन हेतु क्रीड़ा प्रकोष्ठ की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
उक्त अवसर पर पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर महिला खिलाड़ियों के हौसला अफजाई हेतु महिला खेलो का आयोजन करते रहती है जिससे महिला खिलाड़ियों का रुझान खेल के प्रति बढ़ा है और उचित प्लेटफार्म मिलने से वो अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर पा रहीं है।
उक्त अवसर पर उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव बिहार के खिलाड़ियों के हित में सोचती है और काम करती है। श्री राजू ने कहा की उनकी पूरी टीम खिलाड़ियों के हित में हर लड़ाई लड़ने को तैयार है जिससे बिहार के खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में बिहार का नाम रौशन कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक सतीश राजू, मंच संचालन आनंद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन यादव ने किया।
उक्त अवसर पर वरीय समाजसेवी श्याम बाबु राय, वार्ड पार्षद शशिभूषण राय, शारदा देवी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के धीरेन्द्र सिन्हा, मुकेश पासवान, आनंद सिन्हा, वेणुगोपाल सिन्हा, राजीव रंजन यादव,आनंद मिश्रा, अनिल पासवान, शैलेन्द्र सोनू, विकास सिंह,रमेश गुप्ता, भोला थापा, कंचन, रेणु कुमारी, रिमझिम, डाक्टर श्वेता, अजय निषाद, सुमित शर्मा, इंद्रजीत कुमार, शंकर गुप्ता, अखिलेश कुमार, शंकर गुप्ता, डाक्टर रवि शंकर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।





