भभुआ। प्रथम कैमूर क्रिकेट लीग T-20 अंडर-14 सह अंडर-16 (पिंक बॉल) के पांचवें मैच में कुदरा किंग्स ने मोहनियां मैजिक्स को आसानी से 7 विकेट से पराजित किया।
सुबह कुदरा किंग्स के कप्तान अमित कुमार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
राजू के आगे विवश रहे बल्लेबाज
अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए राजू शर्मा ने अपने 4 ओवरों के घातक स्पैल में मोहनियां मैजिक्स के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
प्रिंस ने अर्धशतक जमाया
एक समय न्यूनतम स्कोर की तरफ बढ़ रही मोहनियां मैजिक्स कि टीम को प्रिंस ने संभाला और एकल संघर्ष करते 69 बहुमूल्य रन बनाए जिसके बदौलत टीम ने 19.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर 123 रन बना पाने सफल रही। इसके अलावा सिद्धार्थ ने 14 रन बनाए। कुदरा किंग्स के गेंदबाज राजू (6 विकेट) के अलावा पवन व अमित ने 1-1 विकेट हासिल किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is ADV-SUNIL-ROHIT-1024x576.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/04/ADV-SUNIL-ROHIT-1024x576.jpeg)
कुदरा किंग्स ने तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया लक्ष्य
124 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कुदरा किंग्स की टीम विनय के 30,संकल्प के 28,अंकित के 21 और प्रशांत व राजू शर्मा के 15-15 रनो की छोटी-छोटी पारियों से 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 126 रन बना कर मैच अपने पक्ष में कर लिया।
मोहनियां मैजिक्स की तंरफ से चिंटू गुप्ता ने 3 और सौरव ने 1 विकेट हासिल किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)
राजू बने मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजू शर्मा को (6विकेट) कैमूर जिला के सीनियर सेलेक्टर प्रशांत सिंह ने प्रदान किया। रेड कैप अभी भी शिवम तथा ब्लू कैप दिव्यांशु के पास सुरक्षित है।
मैच में अंपायरिंग मुकेश गोस्वामी व रौशन कुमार ने तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।अगला मैच कैमूर कैपिटल और देवहलिया डैंजरस की बीच खेला जायेगा।