भभुआ। कैमूर सीसी ने कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में कैमूर सीसी ने हारमोनी क्रिकेट क्लब को 90 रनों से पराजित किया।
शहर के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये।
मयंक ने 36, उत्सव ने 34 ,रवि ने 16, विनय ने 13 और विक्रम के 12 रन बनाये।
हारमोनी के गेंदबाज शुभम व आकाश ने 2-2 तथा हिमांशु ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब मे खेलने उतरी हारमोनी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम मयंक और अनुज (5-5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 78 रन पर आलआउट हो गई। हारमोनी की ओर श्रवण ने 29 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच मयंक रहे।
लीग के हीरो
मैन ऑफ द लीग : राहुल
बेस्ट बैट्समैन : विक्रम सिंह
बेस्ट बॉलर : मुकेश
बेस्ट फिल्डर : फैजल
विशेष पुरस्कार : अंकित और तौफीक
इस अवसर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह,सचिव राकेश कुमार, संजय सिंह समेत तमाम क्लबों के पदाधिकारी व दशर्क मौजूद रहे।