21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Kaimur Junior Division Cricket League का खिताब जूनियर विनर सीसी को

कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब जूनियर विनर क्रिकेट क्लब ने जीता। फाइनल मुकाबले में जूनियर विनर क्रिकेट क्लब ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।

सुबह केसीए के कप्तान सूर्यांश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका यह फैसला भारी पड़ा जब विनर के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने केसीए बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। सिर्फ शाद आलम ने संघर्ष किया और 53 गेंदो में 6 चौको के सहायता से 38 रन बनाए। केसीए ने निर्धारित 30 ओवरों के फाईनल में सभी विकेट गंवा कर मात्र 110 रन का स्कोर खड़ा किया।

शाद आलम के अलावा अंशु आर्या ने 27 गेंदो में 1 चौका की सहायता से 14 रन, अभय यादव ने 11 गेंदों का सामना करके 2 चौको के सहयोग से 13 रन की पारी और कप्तान सुर्यांश ने 12 रन बनाए।

विनर की ओर से गेंदबाजी में कप्तान माखन ने 5.2 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट, हिमांशु सिंह ने 6 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, राधेकृष्ण ने 4 ओवर में 25 रन खर्च करके 2 और मो.इश्तेकार व नरेंद्र जाडेजा ने 1- 1 विकेट  हासिल किया।

जवाब में 111 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरे विनर के दोनों प्रारंभिक बल्लेबाजों हरिओम व विवेक यादव ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। हरिओम ने 45 गेंद में 56 रन जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा और विवेक ने नाबाद 25 रन बनाए उसके बाद श्रीजह सिमन्त ने शानदार 20 रन की पारी खेली और 21.2 ओवरों में ही 8 विकेट से केसीए को पराजित किया।

केसीए की ओर से में बांये हाथ के स्पिनर दिव्याशुं सिंह ने 1 विकेट और सुर्यांश ने 1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विनर के हरिओम और दिव्याशुं सिंह को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी (56 रन) के लिए जिला के पूर्व सचिव राकेश कुमार ने प्रदान किया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हरिओम चौबे, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मो.फैसल व सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक अंकित को प्रदान किया। अनुशासित टीम का पुरस्कार साईंभारती क्रिकेट क्लब को दिया गया।

फाईनल के मुख्य अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह और विशिष्ट अतिथि संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, संघ के पूर्व सचिव राकेश कुमार, संघ के उपाध्यक्ष ईनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह,संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह,कोषाध्यक्ष कमलाकर तिवारी व संयोजक दिलीप पटेल सहित वरीय खिलाड़ी संजय प्रेमी, आजाद खान, रवि सिंह मौजूद रहे। मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया। मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित वसीम अली शुभम, उत्सव, प्रदीप,रोहित ,प्रियांशु,आमिर इकबाल, आदर्श मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights