भभुआ/मोहनियां, 5 जनवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति जूनियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार यानी 5 जनवरजी को खेले गए मुकाबलों में विजन क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट क्लब को बड़े अंतर से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में आरबीएस क्रिकेट क्लब को पराजित किया।
विजन क्रिकेट क्लब की 86 रनों से शानदार जीत
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए लीग के 26वें मैच में विजन क्रिकेट क्लब ने कुदरा क्रिकेट क्लब को 86 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन सीसी ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से अयान सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान अंशू आर्या ने 41 रन, आकाश साहनी ने 13 गेंदों में तेज 29 रन और आदित्य सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। अतिरिक्त रनों के रूप में 56 रन मिले। कुदरा सीसी की ओर से भास्कर और मृत्यंजय कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुदरा क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। मृत्यंजय ने 50 रन, अक्षय मंडल ने 31, पार्थ ने 26 और बिट्टू शर्मा ने 15 रन बनाए। विजन सीसी की ओर से कृष कुमार, सुमंत पटेल और अयान सिंह ने 2-2 विकेट, जबकि रित्विक भारद्वाज और आदित्य सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अयान सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वरीय खिलाड़ी वसीम अली ने प्रदान किया।
विजन यूथ क्रिकेट क्लब की रोमांचक जीत
महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में खेले गए लीग के 27वें मैच में विजन यूथ क्रिकेट क्लब ने आरबीएस क्रिकेट क्लब को दो गेंद शेष रहते 2 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस सीसी ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। आशिष कुमार ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, कप्तान आबिद अली ने 38 रन बनाए। डी.पी. सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुज कुमार ने 23 और यथार्थ व गुंजन ने 21-21 रन का योगदान दिया।
विजन यूथ सीसी की ओर से वसीम अख्तर, इकबाल अहमद और अंकित यादव ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन यूथ सीसी ने 8 विकेट खोकर अंतिम दो गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। कृष ने 44 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान वसीम अख्तर ने 29 गेंदों में नाबाद 48 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके अलावा मो. राशिद ने 25, अंकित यादव ने 19 और संदीप ने 15 रन बनाए।
आरबीएस की ओर से आशिफ और यथार्थ ने 2-2 विकेट लिए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अंकित यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। ट्रॉफी सीनियर सेलेक्शन कमेटी सदस्य अरुण चौबे ‘गुड्डू’ ने प्रदान की।
आयोजक एवं आगामी मुकाबले
दोनों मैचों में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आजाद खान, चयन समिति के सदस्य और वरीय खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
आगामी मुकाबले (मंगलवार): जगजीवन स्टेडियम, भभुआ: आरबीएस क्रिकेट क्लब बनाम कैमूर युथ क्रिकेट क्लब। एमपी कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां: विजन युथ क्रिकेट क्लब बनाम कुदरा क्रिकेट एकेडमी