भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच हारमोनी क्रिकेट क्लब,भभुआ ने अखलासपुर क्रिकेट क्लब,अखलासपुर को सात विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
एसीसी के कप्तान हिमांशु ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह दांव उल्टा साबित हुआ और पूरी टीम 30.4 ओवर 111 रन बना कर आलआउट हो गई।
शिवम ने 19, ज्ञान ने 17, अभिषेक ने 14 और वैभव ने 11 रन का योगदान दिया।
एचसीसी के गेंदबाज विकास ने 4, हिमांशु ने 3 और राहुल, आकाश व शुभम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हारमोनी ने राहुल के नाबाद 71 रन के दम पर 26.5 ओवर मे मात्र 3 विकेट खोकर 112 रन का लक्ष्य प्राप्त कर एसीसी को 7 विकेट से पराजित किया और फाईनल मे प्रवेश किया। खिताबी जंग के लिए हारमोनी सी सी और कैमूर सी सी से आमने-सामने होंगे। फाइनल मुकाबला 30 जनवरी को खेला जायेगा।
मैन आफ द मैच का पुरस्कार राहुल को उनके शानदार 72 रन के लिए रणजी खिलाड़ी विवेक मोहन ने प्रदान किया।