भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत कैमूर चैंपियन्स ट्राफी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में शुक्रवार से किया जायेगा। प्रतियोगिता का फाइनल एक जनवरी को खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता मे जिला संघ से पंजीकृत 8 क्लब भाग लेंगे।
भाग लेने वाले क्लबों कंबाइड क्रिकेट क्लब, कमलाकर क्रिकेट क्लब, प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी, रॉयल क्रिकेट क्लब,सनराइज क्रिकेट क्लब, हीरोज क्रिकेट क्लब, अजय क्रिकेट एकेडमी और विनर क्रिकेट क्लब शामिल है।
टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए एक टूर्नामेंट कमेटी का गठन किया गया है जिसमें विशाल दास, दिलीप पटेल और तनवीर अली शामिल हैं।
विजेता टीम को 21000 और उपविजेता टीम को 11000 रु प्रदान किया जायेगा इस प्रतियोगिता के उद्घाटन कर्ता बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह होंगे।




