भभुआ। कैमू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में अखलासपुर सीसी ने जूनियर रॉयल सीसी, रामगढ़ को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर आरसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवरों में 124 रन ही बना पाई। अनुराग ने 33 रन, गुड्डु और तौफिक ने 15-15 रन बनाये। प्रिंस ने 4 ,रवि शर्मा व रवि गुप्ता ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में एसीसी ने प्रिंस के 49, कृष्णा पटेल ने नाबाद 27 रन की बदौलत 12.5 गेंद में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। तौफिक ने 2 और रोहित व आशिक ने 1-1 विकेट हासिल किया। प्रिंस को हरफनमौल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी जी बी कॉलेज के शारीरिक शिक्षक इंद्रसेन सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायर अभय कुमार व संजय यादव (मोहनियां) और स्कोरर अभिजीत पांडेय रहे।
20
previous post