पटना। क्रीड़ा भारती पटना के द्वारा आगामी 8 से 14 दिसंबर तक शाखा मैदान राजेंद्रनगर में कैलाशपति मिश्र मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष मनीष और सचिव यशवंत कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतिदिन एक मैच खेला जायेगा और मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को लंबाई और वजन के आधार कुल 105 अंक होना चाहिए। इन दोनों ने कहा कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
13