Thursday, May 1, 2025
Home बिहारक्रिकेट कैलाशपति मिश्र मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 8 दिसंबर से

कैलाशपति मिश्र मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 8 दिसंबर से

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। क्रीड़ा भारती पटना के द्वारा आगामी 8 से 14 दिसंबर तक शाखा मैदान राजेंद्रनगर में कैलाशपति मिश्र मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष मनीष और सचिव यशवंत कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतिदिन एक मैच खेला जायेगा और मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को लंबाई और वजन के आधार कुल 105 अंक होना चाहिए। इन दोनों ने कहा कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights