पटना। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर 23 जून यानी शुक्रवार को बिहार ओलंपिक संघ की मेजबानी में पाटलिपुत्र खेल परिसर के कबड्डी कोर्ट पर एक कबड्डी मैच का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग का यह मैच पाटलिपुत्र कबड्डी एकेडमी बनाम दीघा कबड्डी एकेडमी के बीच सुबह सात बजे से खेला जायेगा। इस मौके पर राज्य के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।


