कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Kaimur District Junior Division Cricket League) का नौवां मैच जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब, रामगढ़ और जूनियर विनर क्रिकेट क्लब, मोहनियां के बीच रविवार को खेला गया जिसमें जूनियर विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां ने जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ को आसान 8 विकेट से हरा दिया।
सुबह जूनियर रॉयल के कप्तान शिवम सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सलामी बल्लेबाजों प्रितम व शशांक के बीच हुई। अर्धशतकीय साझेदारी और बाकी बल्लेबाजों के छोटी-छोटी पारियों के बदौलत जूनियर रॉयल ने निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। प्रीतम ने 55 गेंदो में 9 चौको और 1 छक्के की सहायता से सर्वाधिक 59 रन बनाए। इसके अलावा शशांक ने 30 गेंदों का सामना करके 28 रन 4 चौकों के साथ, भोलू पान्डेय 26 गेंदो में 23 रन, अंकित अग्रहरि ने 12 और शिवम जायसवाल ने 11 रनो का योगदान दिया।
FIFA World Cup 2022 : एमबापे ने केन की चूक और फ्रांस की जीत का खुलकर मनाया जश्न
जूनियर विनर की ओर से गेंदबाजी में हरिओम ने 6 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, नरेन्द्र ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट, हिमांशु ने 5 ओवर 32 रन खर्च करके 1 विकेट और राधेकृष्ण ने 6 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 164 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी जूनियर विनर सी सी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर रॉयल सी सी पर 24.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। जिसमें हरिओम ने 65 गेंदो में नाबाद 76 शानदार रन बनाया जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल है।
उनका बखूबी साथ विवेक यादव ने 41 गेंद में 30 रन बना कर दिया। इसके अलावा नरेंद्र जाडेजा ने 29 गेंदों में 33 रन का योगदान दिया। उधर जूनियर रॉयल की ओर दिवाकर पान्डेय 6 ओवर में 40 रन और प्रितम ने 6 ओवर में 24 रन देकर 1-1 विकेट प्राप्त किया।
FIFA World Cup 2022 : एमबापे ने केन की चूक और फ्रांस की जीत का खुलकर मनाया जश्न
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जूनियर विनर सी सी के हरिओम को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (नाबाद 76 रन और 3 विकेट) के लिए बिहार राज्य अंडर-19 खिलाड़ी दिवान दानिश खान ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग वसीम अली व अभिमन्यु कुमार और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित खिलाड़ी हिमांशु सिंह, अनुभव, शुभम, उत्सव, प्रदीप, शशि सिंह, सुधीर, बिहारी, नीरज यादव, रोहित रोबोट, प्रियांशु,आमिर इकबाल, आदर्श मौजूद रहे। सोमवार का मैच जुनियर रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ और कैमुर क्रिकेट एकेडमी,भभुआ के बीच खेला जायेगा।