31 C
Patna
Thursday, October 3, 2024

अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के अभ्यास मैच में जूनियर रेड ने ब्लू को हराया

पटना। राजधानी के अनीसाबाद स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड में अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के जूनियर्स प्रशिक्षुओं के बीच 45-45 ओवर का फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें जूनियर रेड ने ब्लू को तीन विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले खेलते हुए जूनियर ब्लू ने निर्धारित 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 254 रनों का लक्ष्य दिया। ब्लू टीम की ओर से दिव्यांश ने ओपनिंग करते हुए शानदार 56 रन बनाये। नूर 33 रन बनाकर दूसरे सफल स्कोरर रहे। सक्षम ने 22, प्रथम ने 18, कृष ने 16 और सौरभ ने12 रन बनाये। जूनियर रेड के सबसे सफल बॉलर स्पिनर हर्षित रहे जिन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाबी पारी खेलते हुए जूनियर रेड ने 7 विकेट खोकर 254 रन बनाकर 5 ओवर पहले हीं मैच जीत लिया। धौनी और हर्षित ने 22 और 18 रन बना कर ठोस शुरुआत की। उसके बाद कप्तानी पारी खेलते हुए गीतांजलि ने 45 रन बनाये। आलोक ने 33, ऋषभ राज ने 19, प्रिंस ने 15 और अमन ने 16 रन बनाये। दिव्यांश को फिफ्टी, गीतांजलि को कप्तानी पारी और शिवम को बेस्ट फिल्डर के लिये सम्मानित किया गया। और ऋषभ राज को इमर्जिंग प्लेयर्स के लिये बधाई दी गई। इस मैच में दोनों टीमों की ओर लड़कियां भी खेल रहीं थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights