पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को सातवीं जूनियर नेशनल सेवेंस रग्बी चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ।
चैंपियनशिप का उद्घाटन कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा, विशिष्ठ अतिथि विधायक बेगूसराय कुंदन कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल, स्पोट्र्स डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सबों का स्वागत रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त कुमार सिद्धार्थ किया। मंच संचालन एनआईएस कोच अभिषेक कुमार ने किया। इस मौके पर पटना जिला के खेल पदाधिकारी संजय कुमार, खेल विभाग के पदाधिकारी आनंदी कुमार, मिथिलेश कुमार समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अपने उद्घाटन उद्बोधन में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि सरकार खेल संसाधन में जुटी है। हाल के दिनों में हमने कोचिंग की व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए की है। विदेश से कोच बुला कर हमने रग्बी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलवाया। खेलो इंडिया में भाग लेने वाली टीमों को राज्य के बाहर ट्रेनिंग की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही अंतरराष्ट्रीय क्षितीज पर नाम रोशन करेंगे।
विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि खेल और खिलाड़ी की न कोई जाती होती है और न कोई धर्म। यहां सब एक है। उन्होंने कहा कि रग्बी खेल वर्तमान समय में बिहार में काफी पोपुलर हो चुका है और सरकार इस खेल को बढ़ाने के लिए तत्पर है।
स्पोट्र्स डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने कहा कि सरकार की ओर हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर खेल मंत्री तक राज्य में खेल के विकास के लिए दृढ़संकल्पित हैं और खेल विभाग के सारे पदाधिकारी उन्हीं के दिशा-निर्देश में काम कर रहे हैं।
निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि खेल विभाग बिहार में खेल के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है और खिलाड़ी केवल मेडल लाने पर ध्यान दें।
इस मौके पर रूप नारायण मेहता ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों से आम लोगों को सीखना चाहिए। हमें अभी अपनी लाइफ में स्पोट्र्समैन स्प्रिट लानी चाहिए।
स्पोट्र्स डेवलपेमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने कहा कि हमें अपने खेल इतिहास को पुनर्जीवित करना है। खेल विभाग और स्पोट्र्स डेवलपेमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार अपने तरफ से खेल माहौल को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर सरकार का यह हर शख्स खेल को बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्पित है।
आज के मैच मे बिहार का पहला मुकाबला बालिका वर्ग में उतराखंड से हुआ। इस मुकाबले में बिहार ने उतराखंड को 48-00 से हराया । इस मैच में आरती – 10 अंक, धर्मशीला – 13, अंक, सोनाली -5, दुर्गेश-5, आरती (२) – 15 अंक बनाया। बालक वर्ग में बिहार का पहला मुकाबला चंडीगढ़ के साथ हुआ इस मैच को बिहार 43-00 से जीता। इस मैच में राजा-18 अंक, सुधांशु -10 अंक, राजेश-5 अंक, हर्ष-5 अंक, सागर -5 अंक बनाया।