अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए अररिया जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी ने यूनाइटेड क्रिकेट क्लब फारबिसगंज को 3 रन से हराया। खराब मौसम की वजह से यह मैच 25-25 ओवरों का खेला गया।
टॉस यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। जोगबनी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। कोनेन ने 40, मुन्नू ने 36, जयंत ने नाबाद 20 रन का योगदान अपनी टीम को दिया।
यूनाइटेड क्लब की ओर से निहाल ने दो, शेखर,अरकान,और अर्पित एक-एक विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उत्तरी यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। यूनाइटेड के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 64, दीपक ने 37, नेहाल ने नाबाद 19 रन बनाए। जोगबनी की ओर से विजय, हर्ष, जयंत ने दो-दो विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
आज के मैच के अंपायर अनामी शंकर व शादाब शमीम थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, वकार अहमद, अमित सेनगुप्ता, चांद आजमी, जयप्रकाश जायसवाल, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच : अररिया क्रिकेट एकेडमी और एसआर ब्लू के बीच खेला जाएगा।