पटना। जेके क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने अपने हेड कोच देवकीनंदन दास का जन्म दिन केक काट कर मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। जेके इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एकता श्री और एकेडमी के कोच सुदय कुमार ने जन्मदिन की बधाई। जेके इंटरनेशनल के सर्वेसर्वा जितेंद्र कुमार सिंह ने भी दूरभाष पर देवकीनंदन दास को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की शुभकामना दी।
जेके क्रिकेट एकेडमी के आउटडोर स्टेडियम में दो टर्फ और चार सीमेंटेड प्रैक्टिस विकेट है। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में चार प्रैक्टिस विकेट है। इंडोर स्टेडियम के चार अत्याधुनिक बॉलिंग मशीन भी मंगाया है। इस बॉलिंग मशीन में वीडियो की सुविधा है। एकेडमी में फीजियो व ट्रेनर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। समय-समय पर प्लेयरों को मोटिवेशनल ट्रेनिंग भी दी जायेगी ताकि खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रहा।

हाल ही इस एकेडमी का उद्घाटन भव्य समारोह आयोजित किया गया है। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम समेत बिहार व झारखंड के कई क्रिकेट दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं।