रांची, 31 दिसंबर। गुना (मध्य प्रदेश) के उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता (एसजीएफआई) 2025 में झारखंड के अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता 26 से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। झारखंड की टीम ने कड़े मुकाबलों के बीच अपनी प्रतिभा और जुझारू खेल भावना का परिचय दिया।
झारखंड की बॉक्सिंग टीम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में प्रतियोगिता में शामिल हुई। टीम का नेतृत्व कोच एवं मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह और अशरफ अली ने किया।
प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में झारखंड के आकाश रजक ने अंडर-36 किलोग्राम भार वर्ग में तथा राहुल कर्मकार ने अंडर-42 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस सफलता पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्ष 2025 के समापन पर राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक जीतना झारखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इसे राज्य में उभरती खेल प्रतिभाओं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की मजबूत नींव बताया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने खिलाड़ियों, कोच और टीम प्रबंधन को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।