रांची। वुशू फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कराई जा रही ऑनलाइन नेशनल चैंपियनशिप में तीसरे दिन रविवार को झारखंड के हाथ खाली रहे। सब जूनियर और जूनियर वर्ग में स्पर्धा हुई, जिसमें झारखंड के खिलााड़यों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन पदक हासिल करने से कुछ अंको से पीछे रह गए। आज इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें-
सब जूनियर वर्ग चानछवान बालक- ज्योतिर्मान बोरा (आर्मी बॉयज), आलोक शॉ (पश्चिम बंगाल), कृष्ण शर्मा (उत्तर प्रदेश), अकोम तापस (मणिपुर)।
जूनियर वर्ग चानछवान ( बालिका)- साधना (तमिलनाडु), टी साया देवी (मणिपुर), निक्षिता (तमिलनाडु), दिव्यांशी जोशी (उत्तर प्रदेश)।
जूनियर वर्ग चानछवान (बालक) -भानु सिंह (उत्तर प्रदेश), बलवंत सिंह (राजस्थान), एम विभवनाथन (तमिलनाडु), एन कार्तिकेयन (तमिलनाडु)।
इन खिलाड़ियों को आज विशेष रूप से उपस्थित शिव शर्मा (रिजनल डायरेक्टर साई कोलकाता), भूपेंद्र सिंह बाजवा (प्रेसिडेंट वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने उत्साहवर्धन किया। कल (सोमवार) अपराह्न 5 बजे इस प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा। जिसके मुख्य अतिथि रवि मित्तल (आईएएस, सेक्रेटरी युवा कार्य एवं खेल विभाग भारत सरकार) एवं अन्य विशिष्ट अतिथि संदीप प्रधान (डीजी साई), मिस्टर चुन वान फोक (प्रेसिडेंट वुशु फेडरेशन ऑफ एशिया), राजीव मेहता (महासचिव इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन), आनंदेश्वर पांडे (कोषाध्यक्ष इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन), इन्द्रमोहन धमीजा (जॉइंट सेक्रेटरी युवा कार्य एवं खेल विभाग भारत सरकार होंगे। इस अवसर पर वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं विभिन्न इकाइयों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
26