रांची। खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग द्वारा नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारियों का दो दिवसीय सेमिनार राज्य संग्रहालय खेल गांव होटवार में आज समापन हुआ।
कार्यशाला के दूसरे दिन झारखंड राज्य खेल प्राधिकरण के खेल सलाहकार सह प्रतियोगिता प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन किए बारे में विस्तार से बताया, साथ ही साझा के कार्य प्रणाली की बारे में भी चर्चा की।
इस दौरान जिला खेल पदाधिकरी दुवारा कई सवाल भी पूछे गए। इसके बाद विभागीय उप निदेशक विनय कुमार मिश्रा ने सरकारी विभाग के कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्होंने उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में चर्चा की।
तीसरे वक्ता के रूप में झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव डॉ मधुकांत पाठक ने झारखंड ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल एवं खेल विभाग के दायित्व के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि खेल विभाग और संघ के बीच संबंध बनाकर रखने से ही खेल की भलाई है जिससे हम अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं।
दूसरे सत्र में पहले वक्ता के रूप में कमांडर विक्रांत मल्हान (तकनीकी पदाधिकारी जेएसएसपीएस) ने अपने संस्थान जेएसएसपीएस के कार्य एवं अपने संस्थान के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने तकनीकी रूप से मिशन ओलंपिक कैसे हासिल करना है इसके बारे में सभी जिला खेल पदाधिकारी को जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि है सभी जिला खेल पदाधिकारी को अपने दायित्व का निर्वाहन करना होगा तभी हम मिशन ओलंपिक गोल्डस हासिल कर सकते हैं।
इसके बाद दूसरे सत्र के दूसरे वक्ता के रूप में जेएसएसपीएस के सीईओ बशाब चौधरी ने खिलाड़ियों के दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी जिला खेल पदाधिकारियों को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए अपने छात्रावास एवं प्रशिक्षण स्तर पर आने का न्योता भी दिया जिससे उन्हें वहां की तकनीकी जानकारी हो सके।
समापन समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में विभागीय निदेशक जीशान कमर सभी जिला खेल पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि आपको किसी भी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना करना पड़े तो आप विभाग मे संपर्क कर सकते हैं ताकि खेल और खिलाड़ी को किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान इस कार्यशाला के आयोजक उमा जायसवाल राज्य खेल समन्वयक के देख-रेख मे समपन हुई।