रांची। केरल में आगामी 17 जून से केरल के Allepuzha आयोजित होने वाली 83वीं जूनियर व यूथ नेशनल टेबुल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है। बालिका : अनुष्का, बी रक्षिता शर्मा, समृद्धि श्रद्धा, सानिया बनर्जी, आयुष पांडेय, सुहानी शर्मा। बालक : शत्रुंजय चक्रवर्ती, दिनेश सेलवेम, अमल कुमार ठाकुर, अनिमेष कुमार पांडेय, नीतीश कुमार मेहतान, अमन कुमार पाल। कोच-मौसमी चटर्जी, मैनेजर-अतानु चटर्जी।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।