रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुमका डेयरडेविल्स का मुकाबला बोकारो ब्लास्टर्स से होगा। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा। बोकारो ब्लास्टर्स के युवराज और दुमका डेयरडेविल्स के इश्तेकार अहमद खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले सेमीफाइनल में दुमका डेयरडेविल्स ने धनबाद डायनामोज को 30 रनों से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बोकारो ब्लास्टर्स ने रांची राइडर्स को 43 रनों से हराया।
दुमका बनाम धनबाद डायनामोज
दुमका डेयरडेविल्स ने धनबाद डायनामोज को 30 रनों से पराजित कर कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। धनबाद डायनामोज के इश्तेकार अहमद खान (चार विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को दुमका डेयरडेविल्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। दुमका डेयरडेविल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन बनाये। कप्तान अर्णव सिन्हा ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14,भानू आनंद ने 23 गेंदों में चार चौकों व एक छक्का की मदद से 29,आलोक शर्मा ने 30 गेंदों में दो चौकों व एक छक्का की मदद से 29, सुप्रियो चक्रवर्ती ने 21 गेंदों में दो छक्कों व एक चौका की मदद से 27, अमित कुमार जूनियर ने नाबाद 6 रन बनाये। धनबाद डायनामोज की ओर से विकास कुमार ने 25 रन देकर दो, अभिषेक यादव ने 15 रन देकर दो, शुभम सिंह जूनियर ने 34 रन देकर 1, कौशल सिंह ने 9 रन देकर 1 और साहिल राज ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में धनबाद डायनामोज की टीम इश्तेकार अहमद खान (चार विकेट) और सुप्रियो चक्रवर्ती (तीन विकेट ) की कसी गेंदबाजी के आगे 19.1 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। धनबाद डायनामोज की ओर से सत्या सेतू ने 43 गेंद में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 36, जय प्रकाश यादव ने 20 गेंदों में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 19,कौशल सिंह ने 16 गेंदों में चार छक्कों व 1 चौका की मदद से 33 रन बनाये। इश्तेकार अहमद खान ने 18 रन देकर चार और सुप्रियो चक्रवर्ती ने 14 रन देकर 3, सोनू कुमार सिंह ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



बोकारो ब्लास्टर्स बनाम रांची राइडर्स
इस मैच में बोकारो ब्लास्टर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बोकारो ब्लास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाये। कुमार कुशाग्र ने 25, युवराज कुमार ने 40,कुमार देवब्रत ने 31 और रंजनदीप सिंह ने नाबाद 13 रन बनाये। रांची राइडर्स की ओर से प्रेम कुमार सिंह ने 27 रन देकर दो, शिखर मोहन ने 21 रन देकर 1, विवेकानंद तिवारी ने 20 रन देकर 2, मनीषी ने 25 रन देकर 1 और सत्येंद्र कुमार प्रजापति ने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में रांची राइडर्स की टीम 17 ओवर में 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। पंकज कुमार ने 23 और प्रेम कुमार ने नाबाद 19 रन बनाये। प्रतीक रंजन ने 15 रन देकर 3 और आशीष कुमार जूनियर ने 7 रन देकर दो, पंकज यादव ने 18 रन देकर 1,प्रतीक कुमार ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।