26 C
Patna
Wednesday, December 25, 2024

झारखंड : इमा कराटे ग्रेडिंग में सफल खिलाड़ी हुए सम्मानित

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में इमा मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब में बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें पिछले दिनों ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ियों को इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।

ग्रेडिंग में सुनिधि एंजेल एक्का सबसे अधिक अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ कराटे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि खिलाड़ी को ब्लैक बेल्ट पाने के लिए 3 साल का समय लगता है इससे पहले खिलाड़ी को अपने सभी ग्रेडिंग में सफल होना आवश्यक है तभी वह अपने इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों के नाम
येलो बेल्ट : कुशाल वर्मा, भार्गव हंस, अभिज्ञान आरोहन हंस, रीत्सिका अनवी, शिवंश रुद्र, सामर्थ्य वर्मा, अदिति रेवा टोप्पो।
ऑरेंज बेल्ट : दीपांशु माला, अभिजीत बनर्जी।
ग्रीन बेल्ट : देवांशी कुजुर, बीवन दास, सैयद जैद हम्मद, धैर्य गुरुंग।
ब्लू बेल्ट : आशाइन ज्यूरियल मिंज,आयशा कुजुर।
पर्पल बेल्ट : सुनिधि एंजेल एक्का, अनुष्का अकीरा बड़ा, शाइनी शेमोना टोप्पो, आन्य तिग्गा, आरोही भूमि कच्छप, अक्षज जयसवाललक्ष्मी कुमारी, परी कुमारी।
ब्राउन बेल्ट : अभिनव सुजय तिग्गा, काजल कुजुर, आदित्य प्रोभो विष्णु, प्रीत सोनी, आरती कुमारी, कृतिका कुमारी शामिल हैं।
इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष सेंसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights