रांची। झारखंड बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जामताड़ा जिला बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले 21 और 22 सितंबर किया जायेगा। इसकी जानकारी झारखंड बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री प्रवीण कुमार सिंह ने दी
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों के खिलाड़ी (बालक एवं बालिका) हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बेहतर आवासन व भोजन की व्यवस्था की जायेगी।