24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

जेएससीए Women’s T20 लीग 5 सितंबर से

रांची, 31 अगस्त। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) झारखंड में घरेलू महिला टी 20 लीग के तीसरे संस्करण की शुरुआत 5 सितंबर से करने जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को जेएससीए ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में जेएससीए के वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र सिन्हा, सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती, ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएम सिंह और डब्लूसीए के प्रतिनिधि मौजूद थे। वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का आगाज 5 सितंबर को जेएससीए में किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी।

खिलाड़ियों को कैश अवार्ड और गिफ्ट दिये जायेंगे
प्रतियोगिता डब्लूसीए के साथ मिलकर बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार खेली जायेगी। प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को कैश अवार्ड और गिफ़्ट भी दिये जायेंगे। ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमों को रखा गया है। इनमें रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटंस, धनबाद ड्रैगन्स, दुमका डायनामोज, बोकारो वारियर्स शामिल है। हरेक टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी टीमें सीनियर, अंडर 23 और अंडर 19 के खिलाड़ियों को मिक्स कर बनायी गयी हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन होंगे, इस दौरान कुल 13 मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले 6 से 15 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जायेंगे।

दर्शकों को मिलेगी फ्री इंट्री
सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्येक दिन दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे से खेला जायेगा। दर्शकों को मैच में फ्री इंट्री मिलेगी। दर्शक केवल साउथ पवेलियन से ही इंट्री ले सकेंगे। जेएससीए टूर्नामेंट का उद्देश्य झारखंड में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है। महिला क्रिकेटरों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights