रांची। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 सत्र 2021-22 में झारखंड की टीम ने जीत का दीदार किया। सोमवार को खेले गए मुकाबले में झारखंड ने अपने चौथे मुकाबले में हरियाणा को 16 रन से हराया।
इसके पहले झारखंड को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आंध्रप्रदेश ने 8, हिमाचल प्रदेश ने 7 और राजस्थान ने 6 विकेट से पराजित किया था।
झारखंड ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ईशान जग्गी और सौरभ तिवारी के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 181 रन बनाये। ईशान जग्गी ने 42 गेंदों में पांच चौकों व 3 छक्कों की मदद से 51, उत्कर्ष सिंह ने 22 गेंद में 3 चौकों की मदद से 24, कप्तान सौरभ तिवारी ने 35 गेंदों में चार चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 58, विराट सिंह ने 16 गेंदों में दो चौका व 1 छक्का की मदद से 22 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने।
हरियाणा की ओर से एसपी कुमार ने 23 रन देकर 1,आरके तेवतिया ने 14 रन देकर 2,यजुवेंद्र चहल ने 31 रन देकर 1 और एचटी पटेल ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हरियाणा की टीम 19.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। सीके विश्नोई ने 19 गेंदों में दो चौकों व 2 छक्कों की मदद से 25, एचवी पटेल ने 14 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 26,एचजे राणा ने 21 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20,एसआर चौहान ने 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 24, आरपी शर्मा ने 18 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 23,एसपी कुमार ने 10,मोहित शर्मा ने 18 रन बनाये।
झारखंड की ओर से राहुल शुक्ला ने 42 रन देकर 1,शुभम कुमार सिंह ने 43 रन देकर 3, शहबाज नदीम ने 17 रन देकर 1, बाल कृष्णा ने 34 रन देकर 3 और अनूकुल राय ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये।