साहेबगंज। खेल कूद एवम युवा कार्य निदेशालय,झारखंड,रांची के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा साहेबगंज जिला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फ़ुटबॉल प्रतियोगिता बालक 17 वर्ष, 14 वर्ष एवम बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग का विधिवत उद्घाटन स्थानीय सिधो कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में मुख्य अतिथि राम निवास यादव ,उपायुक्त, एवं विशिष्ट अतिथि मनीष तिवारी,डी.एफ.ओ. के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
वहीं उपायुक्त एवम डी.एफ.ओ. द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवम फुटबॉल किक कर पहले दिन के बालक 17 वर्ष मैच का उद्घाटन किया।
इसके पूर्व आयोजक सचिव जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने स्वागत संबोधन किया एवम आवला पेड़ प्रदान किया। मंच संचालन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार किया।
इस अवसर पर एन आई एस एथलेटिक्स प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक कुमार, खेल शिक्षक सुनील किस्कू, वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, आदित्य कुमार,सतेंद्र साह,बाबूराम सरकार, पोलूस सोरेन, अरूण दास, सुजीत मल्लिक , जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार मैच रेफरी अनिल टुडू, अनिल रमानी, दिलीप हांसदा, सुशील टुडू, लखीराम हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे।