रांची। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन (जेओए) के पदाधिकारियों ने सोमवार को पर्यटन युवा कार्य एवं खेल मंत्री झारखंड सरकार हफीजुल हसन अंसारी से मुलाकात की। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने युवा कार्य एवं खेल मंत्री माननीय हफीजुल हसन अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात की।
आज की इस बैठक में डा. मधुकांत पाठक के साथ-साथ शिवेंद्र दुबे एवं चंचल भट्टाचार्य मौजूद थे। जेओए के अधिकारियों ने विभागीय मंत्री को बुके देकर सम्मनित दिया। जेओए के महासचिव डा. मधुकांत पाठक ने इस बैठक को काफी संतोषजनक बताया।
माननीय मंत्री महोदय से कई मुद्दों पर लंबी बातें हुईं । जिनके सकारात्मक समाधान निकलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राज्य खेल संघो एवं खिलाड़ियों की समस्याओं को आधार रख कर बातें हुईं और कि माननीय मंत्री महोदय ने जिस उत्साह से सारी बातों को सुना है इससे हमें काफी उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द मंत्री महोदय राज्य के सभी खेल संघो के साथ बैठक करेंगे ताकि झारखंड में खेलो के विकास को और भी गति मिल सके। यह जानकारी शिवेंद्र दुबे ने दी।