Home झारखंडअन्य 37th National Games में झारखंड पुरुष लगोरी टीम ने जीता कांस्य पदक

37th National Games में झारखंड पुरुष लगोरी टीम ने जीता कांस्य पदक

by Khel Dhaba
0 comment

रांची, 07 नवंबर। गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में झारखंड की पुरुष लगोरी टीम ने कांस्य पदक जीता है। लॉन बाल में कुल 04 पदक पक्के हो चुके हैं।
पुरुष लगोरी
राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल देशज खेल में झारखंड टीम ने कांस्य पदक जीता जिसमें 15 सदस्यीय टीम शामिल रही।
सुमित कुमार , कोशल कुमार, अमित कुमार, सावंत कुमार , मिथिलेश कुमार, मित्तल कुमार , शैलेश कुमार , सागर राज , पोलुश बिहान, सुजीत कुमार, साजन कुमार, पवन कुमार , अविनाश कुमार , सागर कुमार, सुभम कुमार
लॉन बाल
पुरुष
लॉन बाल पुरुष वर्ग फोर
अभिसेक लकड़ा, मो वसीम अकरम, कृष्णा खलको, दिनेश कुमार की चौकड़ी अपने पुल में टाप पर रह शान से सेमीफाइनल में पहुंच झारखंड के लिए एक पदक पक्का किया।
महिला ट्रिपल
फरजाना खान, छोटी, अनु सेठ की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर राज्य लिए एक पदक पक्का किया।
महिला शूटिंग
काजल कुमारी ने 10 मीटर एयर राइफल प्रारंभिक राउंड में 682.6 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं।

महिला हॉकी
झारखंड बनाम मध्य प्रदेश के बीच हुए रोमांचक सेमीफाइनल में निर्धारित समय में गोल रहित मैच के उपरांत में ट्राई बेकर में मध्य प्रदेश विजेता बना। पुनः 08 नवंबर को झारखंड टीम कांस्य पदक के लिए पंजाब से भिड़ेगी।

झारखंड दल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, माननीय खेल मंत्री हफीजुल हसन, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव,झारखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष आर.के.आनंद, जे.ओ.ए.कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस, महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, अनिल जायसवाल, चंचल भट्टाचार्या, सुरेश कुमार, चीफ द मिशन शिवेंन्द्र दुबे,डिप्टी चीफ द मिशन हरभजन सिंह,बिपीन सिंह,कांटिजेंट असिस्टेंट अरविंद कुमार,योगेश प्रसाद यादव, झारखंड बॉलिंग संघ के आशीष झा,रितेश झा,टीम मैनेजर अरविन्द कुमार,सरस्वती,देवेंद्र सिंह,रोहित ,झारखंड लगोरी संघ के सचिव हेमेंत कुमार, कोच प्रिंस मिश्रा, झारखंड शुटिंग संघ के सचिव उत्तम चंद,कोषाध्यक्ष मधुर अग्रवाल समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीयों एवम खेल विभाग के अधिकारियों ने बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights