रांची, 09 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में खेले जा रहे मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट MENS U23 STATE A TROPHY में झारखंड की टीम तमिलनाडु से हार गई। तमिलनाडु ने झारखंड को 91 रन से पराजित किया। झारखंड की टीम को 7 मैचों में से चार में जीत जबकि 3 में हार हासिल हुई।
सौराष्ट्र क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाये। आर विमल कुमार ने 52, तुषा रहेजा ने 12, भपति वैष्णा कुमार एम ने 84, प्रदोष रंजन पॉल ने 71, एस रितिक इश्वरन ने 17, अदान खान ने 14 रन बनाये।
झारखंड की ओर से साहिल राज ने 49 रन देकर 1, हर्ष राज ने 57 रन देकर 3, कौनेन कुरैशी ने 48 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड की टीम 48.4 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट हो ग ई।
झारखंड की ओर से सत्या सेतू ने 59 Satya Setu, कौनेन कुरैशी ने 14, साहिल राज ने 34, अरविंद कुमार ने 24, मनीषी ने नाबाद 17, हर्ष राज ने 15 रन की पारी खेली।
तमिलनाडु की ओर से प्रदोष रंजन पॉल ने 32 रन देकर 3, पी विद्युत ने 34 रन देकर 3, बी आदित्य ने 35 रन देकर 2 और निर्मल कुमार पी ने 40 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
