रांची। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा अमृतसर, पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के टियर-1 का खिताब झारखंड ने जीत लिया है। झारखंड ने फाइनल में पश्चिम बंगाल को 7-1 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में झारखंड की ओर से अनुष्का कुमारी (20वें, 57वें, 82वें,84वें) ने चार गोल दागे। इस टूर्नामेंट में अनुष्का ने कुल 22 गोल दागे हैं।
अनुष्का के अलावा रीमा कुमारी (22वें मिनट, 90+3वें मिनट) ने दो गोल दागे। एक अन्य गोल आरती कुमारी महतो ने खेल के 72वें मिनट में किया।
झारखंड टीम की इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सुशांत गौरव,उपनिदेशक खेल राज किशोर खाखा समेत खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवम इनके प्रशिक्षकों को बधाई दी। ज्ञातव्य हो झारखंड टीम में अधिकतम खिलाड़ी पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के अधीनस्थ आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणरत है। जिसमें संत पैट्रिक आवासीय बालिका ट्रेनिंग सेंटर,गुमला बिना कुमारी, दीपिका कुमारी, सुनैना टुडू, गौरी सिंह ,सुरेखा कुमारी हजारीबाग आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर पूर्णिमा कुमारी, अनुष्का कुमारी, रिमा कुमारी, प्रीति कुमारी दुमका आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर रंजिता हांसदा, मेरी हांसदा चक्रधर पुर बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर भारती कुमारी, सरस्वती कुमारी ,आयुषी कुमारी, आईसा कच्छप शामिल थीं।