26 C
Patna
Wednesday, October 23, 2024

MENS U23 STATE A TROPHY में झारखंड ने मध्यप्रदेश को हराया

रांची, 07 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में खेले जा रहे मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी टूर्नामेंट MENS U23 STATE A TROPHY के अंतर्गत खेले एक मुकाबले में झाखंड ने मध्यप्रदेश को 47 रन से पराजित किया।
झारखंड ने अभी तक छह मैच खेले हैं जिसमें चार में जीत हासिल की है जबकि दो हारा है। झारखंड का आखिरी मुकाबला तमिलनाडु से 9 नवंबर को खेला जायेगा।

ग्रुप बी में 20 अंकों के साथ मध्यप्रदेश अभी टॉप पर चल रहा है। तमिलनाडु और झारखंड के 16-16अंक हैं पर नेट रन रेट के आधर पर तमिलनाडु की टीम दूसरे जबकि झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर है। चंडीगढ़ और हैदराबाद के भी 16-16 अंक हैं।


इस मैच में झारखंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिखर मोहन (73 रन) और अरविंद कुमार (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की मदद से झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 256 रन बनाये। शरणदीप सिंह ने 25, सत्या सेतू ने 27, कौनेन कुरैशी ने 39,कप्तान साहिल राज ने 21 रन बनाये। राजन दीप ने नाबाद 5 रन की पारी खेली।
मध्यप्रदेश की ओर से आर्यन पांडेय ने 35 रन देकर 1,अधीर प्रताप सिंह ने 53 रन देकर 2, अमन भदौरिया ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में हर्ष राज (33 रन देकर 3) और साहिल राज (36 रन देकर 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत झारखंड ने मध्यप्रदेश को 44.3 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट कर दिया।
मध्यप्रदेश की ओर से अरहम ने 14, सुमित कुशवाह ने 61, सागर सोलंकी ने 27, अक्षत रघुवंशी ने 18,अनिकेत वर्मा ने 43, आर्यन ने 16 रन बनाये।
झारखंड की ओर से ओम सिंह ने 35 रन देकर दो, कौनेन कुरैशी ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights