मधुबनी, 30 नवंबर। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर ने नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को 8 विकेट से हराया।
उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर चल रही इस लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आदित्य ने 29 रन, राम कुमार ने 9 रन, राधे श्याम ने 9 रन बनाया।
झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर टीम के राधा रमण ने 4 विकेट, इन्द्र देव और समीर झा ने 2- 2 विकेट और आदित्य राज ने 7 ओवर में मात्र 7 रन देकर 1 विकेट लिया।
जबाब में झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर की टीम 18.1ओवर में 2 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। अंकित ने नाबाद 20 रन, युवराज झा ने 12 रन, आदित्य सिंह ने 36 रन और आदित्य राज ने नाबाद 9 रन बनाया।
नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के हसन आयन और राम कुमार ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राधा रमण को पूर्व कप्तान जितेन्द्र किशोर के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व ब्रजेश मिश्रा, स्कोरर गौरव कुमार थे। संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि कल शुक्रवार को डायमण्ड क्रिकेट क्लब रेड पंडौल वनाम श्री राम क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम के बीच मैच होगा।
मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर अनिल कुमार सोनू, अध्यक्ष राहुल मेहता, अजय कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


