पटना। आगामी 20 मार्च से बिहार में शुरू हो रही बिहार की अपनी लीग यानी बिहार क्रिकेट लीग (BCL T-20) की फ्रेंचाइची टीम अंगिका अवेंजर्स ने अपनी जर्सी की लांचिंग की। टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं और टीम क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (जगजीवन स्टेडियम) में प्रतिदिन पसीना बहा रही है। टीम अमालती ग्रांड होटल में ठहरी हुई है।
टीम की लांचिंग टीम के ऑनर अमित कुमार पांडेय ने टीम के खिलाड़ियों के साथ की। टीम के ऑनर अमित कुमार पांडेय ने खेलढाबा.कॉम से विशेष बातचीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूत्र वाक्य आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चलते हुए इस लीग की फ्रेंचाइची टीम को खरीदा है। हमारा उद्देश्य क्रिकेट में बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट लीग बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर प्लेटफॉर्म दे रही है।





अमित पांडेय ने कहा कि बिहार में क्रिकेट के शुभचिंतकों को इस लीग को कराने में हरसंभव मदद करनी चाहिए। सब मिल कर इस आयोजन को सफल बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि जैसे आईपीएल से कई प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं ठीक उसी तरह से बीसीएल के माध्यम से नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आयेंगी।
उन्होंने कहा कि अंगिका अवेंजर्स की टीम पूरी तरह खिताब जीतने को तरह है। हम खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दे रही हैं। कोविड-19 के सारे नियमों का पालन कर रहे हैं और बीसीसीआई जिस तरह घरेलू टूर्नामेंट में कोविड-19 के बायोबबल के नियमों को लागू कर रहे हैं।


टीम इस प्रकार है-
आशुतोष अमन (कप्तान), केशव कुमार (उपकप्तान), सूरज कश्यप, मो सरफराज अशरफ, निक्कू कुमार, उत्कर्ष भास्कर, विभूति भास्कर, अमरजीत राय, आशुतोष कुमार, अभिषेक बाबू, गौरव कुमार, गौरव, विवेक सिंह, आर्यन राज, राजू कुमार, राहुल कुमार, अश्विनी कुमार, कृष्णा ओझा, मुरारी, विवेक कुमार, कुमार सहज, गौतम यादव।
सपोर्टिंग स्टॉफ : हेड कोच-सुब्रतो बनर्जी, कोच-प्रमोद कुमार, तरुण कुमार भोला, फीजियो-कुमार अभिषेक, ट्रेनर-गोपाल कुमार, मैनेजर-राजेश कुमार ओझा।
