जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-16 प्लेयरों का सेलेक्शन आगामी 27 अप्रैल को किया जायेगा। सेलेक्शन ट्रायल जहानाबाद स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में लिया जाएगा।
खिलाड़ी इन बातों का ध्यान रखेंगे :
- सभी खिलाड़ी सफेद जर्सी में आयेंगे।
- सभी खिलाड़ी अपना सारा डॉक्यूमेंट्स का फोटोकॉपी साथ में लेकर आयेंगे।
A. Adhar Card
B. Pan Card
C.Date of Birth Certificate
D. Parents Adhar/Vote id
E.MarksSheet
3.सभी खिलाड़ी समय पर ग्राउंड पर रिपोर्ट करेंगे।
खिलाड़ियों का चयन जूनियर सेलेक्शन कमिटी की देखरेख में किया जाएगा।




