जहानाबाद, 18 जनवरी। जहानाबाद जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को संगठित, सशक्त और व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जहानाबाद जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट कमेटी का गठन किया गया है। इसकी आधिकारिक जानकारी बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजय सौरव ने दी।
इस अवसर पर सुजय सौरव ने बताया कि जहानाबाद जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट के समुचित विकास, प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन और खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनुभवी एवं सक्रिय खेलप्रेमियों को जिला कमेटी में शामिल किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवगठित कमेटी जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को नई दिशा और पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जहानाबाद जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट कमेटी (नई कार्यकारिणी)
अध्यक्ष: रितेश रंजन
उपाध्यक्ष: अभिषेक कुमार
उपाध्यक्ष: सचिन महाराणा प्रताप सिंह
सहायक सचिव: अश्विन कुमार
कोषाध्यक्ष: ऋषि शर्मा
इस मौके पर बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव रुपेश कुमार ने कहा कि सॉफ्टबॉल क्रिकेट को सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ाने के लिए संगठन में सक्षम और समर्पित पदाधिकारियों का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जहानाबाद जिला आने वाले समय में राज्य स्तरीय एवं अन्य प्रमुख प्रतियोगिताओं में मजबूती से भागीदारी करेगा और जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाएंगे।
नवगठित जहानाबाद जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट कमेटी के गठन से जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में सॉफ्टबॉल क्रिकेट गतिविधियों के विस्तार की पूरी संभावना है।