बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 9 अप्रैल से शुरू हो रहे रणधीर वर्मा अंडर_19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसमें से 14 अप्रैल को नवादा में पहला मैच खेला जाएगा। जूनियर सिलेक्शन कमिटी के खाते रितेश रंजन और लव कुमार ने प्लेयर्स का इलेक्शन ट्रायल के माध्यम से प्लेयर्स की लिस्ट इस प्रकार है
ऋषव रंजन
सौरव कुमार
पंकज कुमार
गौरव कुमार
आयुष नंदन
पीयूष नंदन
ऋषि शर्मा
शुभम समदर्शी
सोनू यादव
ऋषव कुमार
सोनू कुमार
अंकित यश राज
अभिषेक कुमार
विकास कुमार
विकास कृष्ण
ऋत्विक यादव
दीपू कुमार
मोनू राज चौहान
अंकित मिश्रा
कुमार शुभम
सुधांशु रंजन
आकाश कुमार
रुद्र कुमार
अंकित कुमार
फ़ज़ल जावेद।
कुमार आर्यन
सुयश अम्बष्ठ
अश्विनी कुमार
शिवम कुमार
विराट सिंह .
आयुष पटेल
तुषार कुमार
अमन कृष्ण
सनी कुमार
आयुष गौतम
जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ने बताया कि कैंप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का निरीक्षण जिला के वरिष्ठ टीम के कोच मनोज खटेकर करेंगे। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8340573632 पर संपर्क कर सकते हैं।





